सामान्य विज्ञान : सुपर-100 B
1.
दलदली भूमि से
कौन-सी गैस निकलती है? Ans -- मिथेन
2.
मांसपेशियों में
किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट
आती है? Ans -- लैक्टिक
अम्ल
3.
अंगूर में कौन-सा
अम्ल पाया जाता है? Ans -- टार्टरिक
अम्ल
4.
कैंसर सम्बन्धी
रोगों का अध्ययनकहलाता है Ans --
-ऑरगेनोलॉजी
5.
मानव शरीर में
सबसे लम्बी कोशिकाकौन-सी होती है? Ans -- तंत्रिका कोशिका
6.
दाँत मुख्य रूप
से किस पदार्थ के बने होते हैं? Ans -- डेंटाइन के
7.
किस जंतु की
आकृति पैर की चप्पल केसमान होती है? Ans -- पैरामीशियम
8.
केंचुए की कितनी
आँखें होती हैं? Ans -- एक भी
नहीं
9.
गाजर किस विटामिन
का समृद्ध स्रोत है? Ans -- विटामिन A
10.
निम्न में से किस
पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans --
चावल
11.
मानव का मस्तिष्क
लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans --
1350
12.
रक्त में पायी
जाने वाली धातु है Ans -- लोहा
13.
किण्वन का उदाहरण
है Ans
-- -दूध का खट्टा होना,खाने की
ब्रेड का बनना,गीले आटे काखट्टा होना
14.
निम्न में से
कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की
वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ?
Ans -- नीर
15.
निम्न में से कौन
एक उड़ने वाली छिपकली है? Ans -- ड्रेको
16.
घोंसला बनाने
वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans --
किंग कोबरा
17.
भारत में पायी
जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans -- ह्वेल शार्क
18.
दालें किसका एक
अच्छा स्रोत होती हैं? Ans -- प्रोटीन
19.
देशी घी में से
सुगन्ध क्यों आती है? Ans -- डाइएसिटिल
के कारण
20.
इन्द्रधनुष में
किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? Ans -- लाल रंग
21.
टेलीविजन का
आविष्कार किसने किया था? Ans -- जे एल बेयर्ड
22.
हीरा चमकदार
क्यों दिखाई देता है? Ans -- सामूहिक
आंतरिक परावर्तन के कारण
23.
'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है। Ans -- मिथेन
24.
दूध की शुद्धता
का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans --
लैक्टोमीटर
25.
पृथ्वी पर सबसे
अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु
तत्त्व कौन-सा है? Ans -- ऐलुमिनियम
26.
मोती मुख्य रूप
से किस पदार्थ का बना होता है? Ans -- कैल्सियम कार्बोनेट
27.
मानव शरीर में
सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया
जाता है? Ans -- ऑक्सीजन
28.
किस प्रकार के
ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य
करते हैं? Ans -- एपिथीलियम
ऊतक
29.
मनुष्य ने
सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans --
कुत्ता
30.
किस वैज्ञानिक ने
सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस
में घिसकर पिघला दिया? Ans -- डेवी
31.
सबसे अधिक
तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans --
बाघ
32.
जब ध्वनि तरंग
चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं Ans --
-ऊर्जा
33.
सूर्य ग्रहण के
समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans --
किरीट
34.
सूर्य की किरण
में कितने रंग होते हैं? Ans -- 7
35.
'टाइपराइटर'
(टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? Ans -- शोल्स
36.
सिरका को लैटिन
भाषा में क्या कहा जाता है। Ans
-- ऐसीटम
37.
कपड़ों से जंग के
धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है Ans
-- -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
38.
गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans --
कवकों द्वारा
39.
आम का वानस्पतिक
नाम क्या है? Ans -- मेंगीफ़ेरा
इण्डिका
40.
कॉफी पाउडर के
साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है Ans -- - जड़ों
से
41.
'विटामिन-सी'
का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है? Ans -- आंवला
42.
किसके द्वारा
आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? Ans -- वॉटसन
43.
सौर ऊर्जा किससे
प्राप्त होती है? Ans -- सूर्य
44.
धूल प्रदूषण
रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है Ans
-- -नीम
45.
निम्नलिखित में
ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक कौन है?
Ans --
ठंडा पानी
46.
निम्नलिखित में
से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे
पहले किया गया? Ans -- ताँबा
47.
निम्न में से
किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण
होता है? Ans -- हवाई
जहाज़ की उड़ान भरना
48.
प्रकाश छोटे-छोटे
कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं? Ans -- फोटॉन
49.
अंतरिक्ष यात्री
को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है?
Ans --
काला
50.
अस्त होते समय
सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है?
Ans --
प्रकीर्णन
51.
निम्न में से
कौन-सा एक कूट फल है? Ans -- सेब
52.
दूरबीन का
आविष्कार किसने किया था? Ans -- गैलीलियो
53.
निम्न में से
किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है? Ans -- अल्टीमीटर
54.
निम्न में से
कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक
है? Ans -- चाँदी
55.
सूर्य में होता
है? Ans -- हाइड्रोजन व हीलियम
56.
लाल चीटियों में
कौन सा अम्ल पाया जाता है? Ans -- फॉर्मिक अम्ल
57.
हल्दी के पौधे का
खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है?
Ans --
प्रकन्द
58.
निम्नलिखित में
से कौन-सा रूपांतरिक तना है? Ans -- आलू
59.
भोजपत्र
उत्त्पन्न होता है? Ans -- बेटुला
की छाल से
60.
'क्षोभमण्डल'
शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था? Ans -- तिसराँ द बोर
61.
पृथ्वी से वापस
होने वाले सौर विकरण को क्या कहते हैं?
Ans --
पार्थिक विकिरण
62.
सूर्यातप पृथ्वी
पर किस प्रकार की तरंगों के रूप
में पहुँचता है? Ans -- लघु
तरंग के रूप में
63.
द्वीपों की
संख्या सर्वाधिक कहाँ है? Ans -- प्रशान्त महासागर
64.
सर्वाधिक लवणता
वाला सागर कौन सा है? Ans -- वॉन लेक
65.
जल में पनपने
वाले पौधे क्या कहलाते हैं? Ans -- हाइड्रोफाइट्स
66.
मालाबार क्षेत्र
में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है?
Ans --
वर्षा वन
67.
एक्स-रे का
आविष्कार किसने कियाथा? Ans -- रॉंटजन
68.
प्याज-लहसुन में
गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण
होता है? Ans -- पोटैशियम
69.
आलू किस कुल से
सम्बन्धित है? Ans -- सोलेनेसी
70.
दालचीनी पेड़ के
किस भाग से प्राप्त की जाती है?
Ans --
छाल
71.
तारपीन का तेल
किससे प्राप्त होता है? Ans -- ताड़
के वृक्ष से
72.
इस सदी के
प्रारम्भ में हवाई जहाज़ का आविष्कार किसने
किया था? Ans -- राइट
ब्रदर्स
73.
दक्षिणी
गोलार्द्ध में स्थित सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र
निम्न में से कौन-सा है? Ans -- न्यू कैसल
74.
किस प्रकार की
जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता
है? Ans -- भूमध्यसागरीय
75.
पेट में भोजन को
पचाने के लिए निम्नाकिंत में से किसकी
ख़ास आवश्यकता होती है? Ans -- एंजाइम
76.
कार्बन का
सर्वाधिक शुद्ध रूप है? Ans -- हीरा
77.
निम्न में से
सदिश राशि कौन-सी है? Ans -- वेग
78.
वाहनों से निकलने
वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है?
Ans --
कार्बन मोनो ऑक्साइड
79.
पेट्रोलियम से
प्राप्त होने वाला मोम है? Ans -- पैराफिन
मोम
80.
नींबू खट्टा किस
कारण से होता है? Ans -- साइट्रिक
अम्ल
81.
शराब का निर्माण
किस क्रिया के परिणामस्वरूप
होता है? Ans -- किण्वन
82.
पौधे के किस भाग
से कॉफी प्राप्त होती है? Ans -- बीजों से
83.
निम्नलिखित में
से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत
पाया जाता है? Ans -- सोयाबीन
84.
धान का प्रसिद्ध
रोग 'खैरा रोग' किसके कारण होता है? Ans -- विषाणु के कारण
85.
'जीवद्रव्य जीवन
का भौतिक आधार है' यह किसका कथन है?
Ans --
लैमार्क
86.
रेगिस्तान में
पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं? Ans -- ज़ीरोफाइट्स
87.
सूर्य की ऊष्मा
पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के
संचार माध्यम से आती है? Ans -- विकिरण
88.
माइक्रोफ़ोन का
आविष्कारक किसे माना जाता है?
Ans --
ग्राहम बेल
89.
मैनोमीटर के
द्वारा किसकी माप की जाती है? Ans -- गैसों का दाब
90.
निम्नलिखित में
से शुद्ध तत्त्व कौन-सा है? Ans -- सोडियम
91.
सूर्य की किरणों
की तीव्रता मापने वाले उपकरण को
क्या कहते हैं? Ans -- एक्टिओमीटर
92.
हाइड्रोजन का
अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है?
Ans --
पैलेडियम
93.
'क्यूरी' निम्नलिखित में से किसकी इकाई का नाम है? Ans -- रेडियोऐक्टिव धर्मिता
94.
तारे अपनी ऊर्जा
किस प्रकार प्राप्त करते हैं?
Ans --
नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
95.
लोहे पर जंग लगना
किसका उदाहरण है? Ans -- ऑक्सीकरण
96.
निम्न में से
कौन-सी गैस वायु से हल्की है? Ans -- अमोनिया
97.
बर्फ़ में स्केटिंग करना
प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक Ans -- घट जाता है
98.
स्टेनलेस स्टील एक
मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक Ans -- मिश्रण
99.
पर्यावरण का अध्ययन जीव-
विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत
किया जाता है? Ans – पारिस्थितिकी
100.
फूलों के संवर्द्धन के
विज्ञान को क्या कहते हैं? Ans -- फ़्लोरीकल्चर
No comments:
Post a Comment